मुंबई :बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से एक हफ्ते पहले वर्ल्डवाइड रिलीज हुई दो बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्में बार्बी और ओपेनहाइमर में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. बार्बेनहाइमर यानि बार्बी और ओपेनहाइमर बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और अभी तक चर्चा में हैं. बार्बी और ओपेनहाइमर दोनों ही फिल्मों को भारत में प्यार मिल रहा है. हालांकि बार्बी भारत में थोड़ी कम चल रही है, लेकिन ओपेनहाइमर का जादू इंडियन ऑडियंस पर अभी भी बरकरार है. यह हम नहीं बल्कि फिल्म की 14वें दिन की कमाई बता रही है. बता दें, ओपेहाइमर ने भारत में 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर दिया है.
बार्बी की 14वें दिन की कमाई
बता दें, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बार्बी की शुरुआत से कुछ खास नहीं रही है. फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था और अब फिल्म ने धीरे-धीरे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. फिल्म बार्बी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन महज 75 लाख का कलेक्शन किया है. वहीं, भारत में बार्बी का कलेक्शन 38.45 करोड़ हो गया है. मान सकते हैं कि भारत से बार्बी का क्रेज खत्म होता जा रहा है.