दिल्ली

delhi

ETV Bharat / elections

BJP का स्थापना दिवस: मनोज तिवारी बोले- शिखर अभी शेष है

दो सदस्यों की पार्टी आज विश्व के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता वाले संगठन में बदल गई है. विजय कुमार मल्होत्रा ने इसका भी जिक्र किया कि कैसे इस पार्टी का नामकरण हुआ और कैसे चुनाव चिन्ह दीप से कमल में बदल गया.

BJP का स्थापना दिवस: मनोज तिवारी बोले- शिखर अभी शेष है

By

Published : Apr 6, 2019, 5:25 PM IST

नई दिल्ली:बीजेपी ने शनिवार यानी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाया. इसको लेकर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

1980 में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना हुई थी. 1984 में दो सांसदों से शुरू हुई यह पार्टी आज केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही है. 6 अप्रैल 2019 को पार्टी अपना 40वां स्थापना दिवस मना रही है.

BJP का स्थापना दिवस: मनोज तिवारी बोले- शिखर अभी शेष है

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें पार्टी के नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसका कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने पार्टी के वर्तमान प्रभाव और इसमें कार्यकर्ताओं की अहमियत पर प्रकाश डाला. मनोज तिवारी ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि इस पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष होने का गौरव मुझे हासिल है.

अपने चीर परिचित अंदाज में मनोज तिवारी ने कहा कि 'भारत के गौरव का भाजपा के साथ हो रहा श्री गणेश है, मगर शिखर अभी शेष है'

वरिष्ठ भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजय कुमार मल्होत्रा ने इस मौके पर जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफर को विस्तार से बताया.

उन्होंने बताया कि कैसे दो सदस्यों की पार्टी आज विश्व के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता वाले संगठन में बदल गई है.

विजय कुमार मल्होत्रा ने इसका भी जिक्र किया कि कैसे इस पार्टी का नामकरण हुआ और कैसे चुनाव चिन्ह दीप से कमल में बदल गया.

इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी और विजय कुमार मल्होत्रा के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और विजय गोयल, स्थानीय सांसद मीनाक्षी लेखी आदि मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details