दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

बेगमपुर में युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई गई थी आग, इलाज के दौरान हुई मौत - आग से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत

बेगमपुर थाना इलाके में आग से झुलसे युवक सौरभ की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसको सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तेज आवाज में संगीत बजाने के विवाद में सौरभ को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

fire
आग

By

Published : Mar 10, 2021, 11:24 PM IST

नई दिल्ली: बेगमपुर थाना इलाके में आग से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. तेज आवाज में संगीत बजाने के विवाद में युवक को जिंदा जलाया गया था. इस मामले में बेगमपुर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

सफदरजंग अस्पताल

पेट्रोल डालकर लगाई गई आग
बेगमपुर इलाके में तेज आवाज में संगीत बजाने के विवाद में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया था. वारदात के 14 दिन के बाद इलाज के दौरान युवक की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास में एफआइआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अब एफआइआर में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःDDA Housing Scheme 2021: ऑनलाइन ड्रा में निकले 1353 लोगों के नाम, कुल आवेदन 22752

तेज संगीत बजाने को लेकर हुआ विवाद
22 साल के मृतक सौरभ पिता सुरेश के साथ मिनरल वाटर की आपूर्ति का काम करते थे. पूरा परिवार कृष्णा ब्लाक में रहता है. बीते 22 फरवरी की सुबह गली में राहुल और लाला तेज आवाज में संगीत बजा रहे थे. सौरभ ने उन्हें संगीत धीमा करने के लिए कहा था, लेकिन राहुल ने इसका विरोध किया थ. इस वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया, लेकिन गली के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया. उसी दिन शाम को राहुल और लाला ने गली में खड़े सौरभ को अपने पास बुलाया, फिर राहुल उससे बात करने लगा, तभी पीछे से लाला ने गैलन में रखा हुआ पेट्रोल सौरभ के उपर छिड़ककर आग लगा दी. एकदम आग लगने से सौरभ गली में चीख-चीख कर दौड़ने लगा. किसी तरह से लोगों ने कंबल एवं पानी की सहायता से आग पर काबू पर पा लिया. बूरी तरह झुलसे सौरभ को संजय गांधी स्मारक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर सौरभ को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां बर्फ की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details