नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस (Fatehpur beri police ) टीम ने घर से चोरी के मामले में दो आरोपियों को यूपी के बरेली से गिरफ्तार (arrest two thief ) किया है. आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप और चोरी किये गए सोने के आभूषण बरामद (laptop jewellery recovered) किए गए हैं. इनकी पहचान गोपाल दास और दिनेश कुमार के रूप में की गई है. आरोपी गोपाल दास बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. दिनेश कुमार यूपी के बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (dcp atul kumar thakur) ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह परिवार के साथ आया नगर में रहते हैं. नौ मई को परिवार सहित बिहार स्थित गांव गए थे. वापस आए, तो पाया घर का ताला टूटा हुआ था और घरेलू सामान फर्श पर बिखरा हुआ था. शिकायतकर्ता ने अलमारियों की जांच की, तो उसमें से एक लैपटॉप और सोने और चांदी के आभूषण गायब थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई लक्ष्मण कुमार, हेड कांस्टेबल कर्मवीर और कांस्टेबल धर्मवीर को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ेंःAya Nagar border : फतेहपुर बेरी पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा
Fatehpur beri police: चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस (Fatehpur beri police ) टीम ने घर से चोरी के मामले में दो आरोपियों को यूपी के बरेली से गिरफ्तार (arrest two thief ) किया है. आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप और चोरी किये गए सोने के आभूषण (laptop jewellery recovered) बरामद किए गए हैं.
जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता का गोपाल दास नाम का एक किराएदार घर से गायब है. जांच में पता चला कि वह बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है और तीन-चार दिन से नहीं देखा गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि दिनेश कुमार नाम का शख्स भी गोपालदास के साथ घूम रहा था और वह भी किराए के पते पर मौजूद नहीं है. इसके बाद पुलिस टीम ने बिहार के समस्तीपुर पहुंची. वहां गोपालदास नहीं मिला. शिकायतकर्ता के साथ पुलिस दिनेश कुमार की तलाश में यूपी के बरेली पहुंची, जहां गोपालदास को टीम ने पकड़ लिया. उसके सामान की तलाशी में लैपटॉप और सोने की चूड़ियां बरामद की गईं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी दिनेश कुमार को भी उसके गांव से पकड़ लिया गया. बाकी के जेवरात उसके घर से बरामद किए गए.