नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला थाना पुलिस(Sarai Rohilla Police Station) ने पेट्रोलिंग के दौरान दो स्नैचरों(snatchers) को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से स्नैच किया गया मोबाइल फोन भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान विशाल व विशाल उर्फ विशु के तौर पर हुई है. पुलिस टीम ने मोबाइल फोन बरामद(mobile phone recovered) कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
दो स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 14 व 15 जून मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे धर्मेंद्र अपने घर के बाहर खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहे थे. उसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी पर 2 लड़के आए और उनका मोबाइल फोन छीन कर भाग गए.
उसी दौरान इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी हेड कॉन्स्टेबल संदीप, रामबाबू और कॉन्स्टेबल अमित भी उसी गली से पेट्रोलिंग कर रहे थे. पीड़ित को स्कूटी के पीछे भागते हुए देखा पुलिस को मामला समझते देर न लगी. पेट्रोलिंग टीम ने स्कूटी का पीछाकर दोनों को रोका, जिसमें एक आरोपी भाग गया. जबकि पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल के तौर पर हुई.
ये भी पढ़ें:-Sarai Rohilla: उत्तरी दिल्ली में एक्सयूवी कार से शराब बरामद, कार चालक गिरफ्तार
सख्ती से पूछताछ में आरोपी विशाल ने अपने दूसरे सहयोगी का नाम भी विशाल उर्फ विशु बताया और पुलिस टीम ने उसे भी मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. जिस स्कूटी पर सवार थे, उसे भी चुराया गया है.
ये भी पढ़ें:-सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने दो स्कूटी चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि एक अन्य आरोपी विशाल उर्फ विशु पेशेवर अपराधी है. उस पर पहले भी कश्मीरी गेट थाना इलाके में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है और दूसरे आरोपी विशाल की पुलिस टीम पिछले संलिप्ताओ की जांच कर रही है.