नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इसी के मद्देनजर बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना (Raj Park Police Station) पुलिस ने अवैध रूप से नशे का व्यापार कर रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 14.5 ग्राम हेरोइन भी बरामद (Heroin Recovered) की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत तकरीबन तीन लाख रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार - राज पार्क थाना
बाहरी दिल्ली (Outer Delhi) की राज पार्क थाना (Raj Park Police Station) पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 14.5 ग्राम हेरोइन (Heroin) भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, राज पार्क थाने में तैनात कांस्टेबल प्रवीण और ईश्वर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स बिना मास्क के घूमता दिखा. पुलिस ने जब इस शख्स को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास हेरोइन बरामद की गई. आरोपी की पहचान रविंद्र उर्फ कालू के रूप में हुई है, जो हरियाणा के झज्जर का निवासी बताया जा रहा है. फिल्हाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Uttam Nagar: अवैध शराब के साथ सप्लायर गिरफ्तार