दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

हरि नगर में लोगों ने बुजुर्ग महिला का पर्स लेकर भाग रहे झपटमार को पकड़ा

हरि नगर इलाके में बाइक सवार स्नैचर दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर भागने लगा. बुजुर्ग महिला द्वारा शोर मचाने के बाद झपटमार बाइक पर बैठ नहीं पाया और गिर गया. स्थानीय लड़कों ने पकड़ कर, उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

cctv footage
सीसीटीवी फुटैज

By

Published : May 25, 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन लगे होने के बावजूद वेस्ट दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. हरि नगर इलाके में बाइक सवार स्नैचर दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर भागने लगे. बुजुर्ग महिला द्वारा शोर मचाने के बाद भागने की हड़बड़ी में झपटमार बाइक पर बैठ नही पाया और गिर गया. इस बीच महिला की मदद को दौड़े लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

हरिनगर में झपटमार को पकड़ा

वारदात रविवार दोपहर की है, जब हरि नगर इलाके में रहने वाली 72 साल की तृप्ता ठाकुर बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थीं. उनके दोनों हाथ में सामान था. जैसे ही महिला घर की सीढ़ी चढ़ने लगी, तभी बाइक पर पीछे बैठे एक झपटमार ने भागकर उनका पर्स खींच लिया. उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और पड़ोस में रहने वाले लड़के मदद को दौड़े. इस दौरान झपटमार घबरा गया और भागते हुए जमीन पर गिर पड़ा. लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें-पुलिस हिरासत में फूट-फूटकर रो पड़ा सुशील पहलवान, करियर की सता रही चिंता!

ABOUT THE AUTHOR

...view details