दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

Palam Colony: आर्मी से रिटायर बुजुर्ग के साथ ठगी - army retired old man

साउथ-वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) के पालम कॉलोनी (palam colony) में आर्मी से रिटायर बुजुर्ग (Army Retired old man) को कुछ युवकों ने सम्मोहित करके ठग (Cheating ) लिया.

डाबड़ी पुलिस
डाबड़ी पुलिस

By

Published : Jun 10, 2021, 5:52 PM IST

नई दिल्लीःसाउथ-वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) के पालम कॉलोनी (palam colony) में परिवार के साथ रहने वाले आर्मी से रिटायर बुजुर्ग (army retired old man) से ठगी (Cheating ) की वारदात सामने आई है. कुछ युवकों ने, उनको सम्मोहित करके ठग लिया. आरोपी कैश, डॉक्यूमेंट, मोबाइल और एटीएम कार्ड भी साथ ले गए, जिसके बाद वे फरार हो गए.

डाबड़ी पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर, छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, 81 साल के बुजुर्ग चैन सिंह आर्मी से रिटायर्ड हैं. परिवार के साथ पालम कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर से कुछ डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी करने के लिए गीतांजलि पार्क जा रहे थे. रास्ते में तीन लड़कों ने रोका और टाइम पूछने लगे. बुजुर्ग जैसे ही टाइम देखने लगे, आरोपियों ने, उन्हें रुमाल सुंघाकर सम्मोहित कर लिया. इसके बाद वारदात को अंजाम देकर भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details