नई दिल्लीःमोहन गार्डन हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया कमल गहलोत नीरज बवानिया एवं नवीन बाली गैंग से जुड़ा हुआ था. यह गैंग प्रदीप सोलंकी और मंजीत महाल का विरोधी है. प्रदीप सोलंकी के इशारे पर कमल के चाचा की हत्या हुई थी. इसलिए वह उनके विरोधी गैंग में जाकर शामिल हो गया था. यह खुलासा उसने पुलिस के समक्ष पूछताछ में किया है.
ये भी पढ़ेंःजाफराबादः ब्रह्मपुरी मेन रोड पर बदमाशों ने मदर डेयरी संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर
नीरज बवानिया व नवीन बाली गैंग से जुड़ा है कमल गहलोत, पुलिस पूछताछ में खुलासा - नवीन बाली गैंग
शनिवार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया कमल गहलोत नीरज बवानिया व नवीन बाली गैंग से जुड़ा हुआ था. उसने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए विकास मेहता का मर्डर किया था. पुलिस पूछताछ में कमल ने यह खुलासा किया.
नवादा का रहने वाला है कमल
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, स्पेशल सेल के एसीपी जसबीर सिंह की टीम ने शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद बक्करवाला इलाके से कमल गहलोत को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया कमल गहलोत नवादा का रहने वाला है. उसके पिता पवन गहलोत उत्तम नगर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. इसके अलावा विपिन गार्डन में भी उनका एक दफ्तर था. उसके चाचा प्रवीण गहलोत उर्फ गोलू कई आपराधिक वारदातों में शामिल था. वह उत्तम नगर का घोषित बदमाश था और मंजीत महाल- प्रदीप सोलंकी गैंग का सदस्य था. वह उनके साथ जमीन पर कब्जा करने के मामले में शामिल रहता था.
जमीन विवाद में हुई प्रवीण की हत्या
पूछताछ के दौरान कमल ने पुलिस को बताया कि मंजीत महाल और प्रदीप सोलंकी पर मकोका लगने के बाद जेल में थे. उत्तम नगर की एक प्रॉपर्टी को लेकर उसके चाचा का प्रदीप सोलंकी से विवाद हो गया था. उसके चाचा और प्रदीप सोलंकी के बीच इसे लेकर अनबन चल रही थी. इसी दौरान मंजीत महाल प्रदीप सोलंकी गैंग का शूटर विकास दलाल पुलिस हिरासत से फरार हो गया. जेल में बंद प्रदीप सोलंकी के इशारे पर उसने प्रवीण गहलोत की 19 मई 2019 को सरेआम हत्या कर दी थी. विकास दलाल भी इस मुठभेड़ में मारा गया था.
चाचा की मौत का लिया बदला
कमल गहलोत को चाचा से बहुत ज्यादा लगाव था. इस हत्या का बदला लेने की उसने ठानी. उसे लूट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तिहाड़ जेल में जाकर वह नवीन बाली और नीरज बवाना गैंग में शामिल हो गया. यह गैंग मंजीत महाल और प्रदीप सोलंकी गैंग से रंजिश रखता है. जेल से आने के बाद उसने विकास मेहता की मोहन गार्डन इलाके में हत्या कर दी थी. कमल को शक था कि उसके चाचा की हत्या के मामले में साजिश रचने में विकास मेहता शामिल था. उसने तीन गोली मारकर उसकी हत्या की और हत्या के बाद उसकी फोटो भी खींची थी. इसके बाद से लोगों में उसको लेकर काफी दहशत थी.