नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःबिसरख थाना (Bisrakh Police Station) क्षेत्र स्थित एक सोसायटी की 14वीं मंजिल से एक महिला द्वारा कूदकर आत्महत्या कर ली गई है. घटना की जानकारी होते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मृतका मुंबई में मॉडलिंग करती थी.
मृतका का नाम प्रिया उर्फ भावना था. वह मयूर विहार फेस-3 स्थित जनता फ्लैट में रहती थी. फिलहाल बड़ी बहन प्रिया के साथ बिसरख के पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी (Paramount Emotions Society) में रह रही थी. सोमवार को अचानक प्रिया ने सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंद्र (DCP Harish Chandra) ने बताया कि आत्महत्या किये जाने के संबंध में कोई कारण अभी सामने नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है. पंचनामा की कार्रवाई कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Greater Noida: सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर मॉडल ने दी जान - पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी
बिसरख थाना (Bisrakh Police Station) क्षेत्र स्थित एक सोसायटी की 14वीं मंजिल से एक महिला द्वारा कूदकर आत्महत्या कर ली गई है. बताया जा रहा है कि मृतका मुंबई में मॉडलिंग करती थी.
कूदकर मॉडल ने दी जान