नई दिल्ली:लाल किला हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिंसा में शामिल रहे 20 आरोपियों की तस्वीर जारी की है. दिल्ली पुलिस ने इनकी पहचान करने के लिए लोगों से मदद मांगी है. इससे पहले भी लगभग 50 आरोपियों की तस्वीर दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:लाल किला हिंसा: एक आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, मामले की छानबीन जारी
400 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे
जानकारी के अनुसार बीते 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा की गई थी. खासतौर से लाल किले पर जाकर आंदोलनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया और यहां पर पुलिसकर्मियों को भी चोट पहुंचाई थी. जगह-जगह हुई हिंसा के दौरान 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इन्हें लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा 40 से ज्यादा एफआईआर अब तक दर्ज की जा चुकी हैं.
वहीं 130 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. दिल्ली पुलिस लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें:लाल किला हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी: एस एन श्रीवास्तव