नई दिल्ली : मोबाइल पर जुए का रैकेट चला रहे गैंग का पूर्वी दिल्ली की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर मोबाइल और कैश बरामद किया है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णा नगर के शंकर नगर एक्सटेंशन निवासी कमल कांत के तौर पर हुई है. कृष्णा नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्णा नगर के शंकर नगर एक्सटेंशन में एक मकान के पास एक शख्स मोबाइल पर जुआ का रैकेट चला रहा है.
सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल गिरिराज सिंह, कॉन्सबल मनधीर, कॉन्स्टेबल दीपक और कॉन्स्टेबल शिल्पा की टीम का गठन किया गया. ऐसे चौक कृष्णा नगर के सुपरविजन में टीम ने संत नगर एक्सटेंशन में छापा मारकर कमलकांत को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल फोन और 6200 बरामद बरामद हुआ है. आरोपी ने पूछताछ में बताया क्या कम मेहनत में ज्यादा पैसे की लालच में मोबाइल से जुआ का रैकेट चला रहा था. फिलहाल पुलिस इस गैंग में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप