दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

बुजुर्ग पिटाई मामला: बयान दर्ज कराने पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद - लोनी बॉर्डर थाना

गाजियाबाद में बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने के मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद लोनी बॉर्डर थाने में शुक्रवार को बयान दर्ज कराने पहुंची.

डॉ. शमा मोहम्मद
डॉ. शमा मोहम्मद

By

Published : Jul 16, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में शुक्रवार को बयान दर्ज कराने पहुंची. उन पर बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने और पिटाई के मामले में वायरल हुए वीडियो को आपत्तिजनक रूप देने का आरोप है. करीब डेढ़ घंटे तक, उनके बयान दर्ज हुए.


बयान दर्ज कराने के बाद थाने से बाहर आईं डॉ. शमा ने सवाल पूछने पर कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है. वह वकील के साथ थाने पहुंची थीं. बता दें कि इस मामले में अब तक नौ में से छह आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं. टि्वटर इंडिया पर भी, इस मामले में एफआईआर दर्ज है. ट्विटर की तरफ से अभी तक कोई बयान दर्ज कराने नहीं आया है.

गाजियाबाद में बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने का मामला
बता दें कि लोनी बॉर्डर इलाके में जून में बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने और पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कुछ लोगों ने वीडियो को आपत्तिजनक तरीके से वायरल किया था, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता था. इस वजह से पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इसमें टि्वटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा गया था. बाद में ट्विटर ने कानूनी रास्ता अपना लिया था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details