दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

पश्चिमी दिल्ली: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - वेस्ट दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी

पश्चिमी दिल्ली के स्पेशन स्टाफ ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ऑक्सीजन सिलेंडरों को जरूरतमंदों को मंहगे दामों पर बेचते थे.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 4, 2021, 6:55 PM IST

Updated : May 4, 2021, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आठ ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले 3 गिरफ्तार

दरअसल, स्पेशल स्टाफ के कांस्टेबल ललित को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि मोहित नाम का एक व्यक्ति रिंग रोड पर राजधानी कॉलेज के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने आ रहा है. इस जानकारी को सीनियर अधिकारियों को बताया गया. इसके बाद एक टीम बनाकर राजधानी कॉलेज के पास जाल बिछाया गया. जब मोहित एक ऑटो पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया, स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि खाली सिलेंडर संदीप नाम के व्यक्ति से खरीदा और फिर उसने नांगलोई के कोणार्क हॉस्पिटल में सुपरवाइजर से ऑक्सीजन भरवाए. इसके बाद जरूरत वाले लोगों को महंगे दामों पर बेचने की योजना बनाई. इसके बाद पुलिस ने सुपरवाइजर और संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से सात ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किये गए हैं.

ये भी पढ़ेंःGNCTD संशोधन कानून: दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया केंद्र सरकार को नोटिस

8 सिलेंडर बरामद
फिलहालर, इन तीनों आरोपियों के खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इनके घर वालों को भी इनकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है. बता दें कि मोहित किराड़ी का रहने वाला है. संदीप उत्तम नगर का रहने वाला है. वहीं, सुपरवाइजर नांगलोई का रहने वाला है.

Last Updated : May 4, 2021, 7:25 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details