नई दिल्ली/नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 82 में रहने वाला एक शख्स सेक्टर 31 के निठारी जा रहा था. इस दौरान सेक्टर 49 चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वो घायल हो गया. युवक को नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - नोएडा पुलिस
नोएडा के सेक्टर 49 स्थित चौराहे के पास एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे असप्ताल ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने नोएडा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
मृतक युवक के बारे में जब परिजनों को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक के घरवालों का कहना है कि दीपक जरूरी काम से सेक्टर 82 से निठारी जा रहा था, इसी दौरान वह सेक्टर 49 चौराहे के पास घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी नोएडा पुलिस को दी गई, लेकिन नोएडा पुलिस ने उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.