दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बालकनी में मिला युवक का शव, कॉल सेंटर में करता था काम - नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

नोएडा के सेक्टर 24 के एक घर की तीसरी मंजिल पर रविवार देर शाम (Dead body of youth found in Noida) एक युवक का शव मिला. युवक की पहचान इरफान के रूप में हुई है. वर्तमान में इरफान सेक्टर दो स्थित एक काल सेंटर में काम कर रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 8:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-24 क्षेत्र के ई-ब्लाक स्थित एक घर की तीसरी मंजिल पर (Dead body of youth found in Noida) रविवार देर शाम एक युवक का शव मिला. मृतक युवक की पहचान हमीरपुर के इरफान के रूप में की गई है. वर्तमान में इरफान सेक्टर दो स्थित एक काल सेंटर में काम कर रहा था. इरफान के कमरे से शराब की बोतल और ग्लास भी मिला है. इलाके के आसपास के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.

नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि इरफान के परिजन सुबह से उसे फोन मिला रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. अनहोनी की आशंका में जब वह इरफान के कमरे पर पहुंचे तो बालकनी में उसका शव पड़ा मिला. परिवार वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर फोरेंसिक की टीम भी वहां पहुंच गई. युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान थे. डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब के नशे में शायद युवक गिरकर घायल हो गया हो. आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि शनिवार रात को इरफान के दोस्त कमरे पर आए थे. देर रात कमरे में शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने आपत्ति भी जताई थी.

Dead body of youth found in Noida

ये भी पढ़ें:मंडावली चंद्र विहार के मोहल्ला क्लिनिक में चोरों ने किया हाथ साफ, एसी, मोटर, पंखे समेत कई दवाइयां गायब

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 24 में पुलिस बल व फील्ड यूनिट मौके पर जांच कर रही हैं. मृतक इरफान खान पुत्र मुनीर बक्श निवासी ई ब्लाक सेक्टर 22 नोएडा मूल निवासी जनपद हमीरपुर के शव को कब्जे में लेकर पंचायनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. शव करीब 20 घंटे पुराना लग रहा है. घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान ग्लास में शराब की मात्रा भी मिली है. उन्होंने बताया कि सभी तथ्यों पर गहनता से जांच करते हुए मामले पर कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details