दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'एक्वा रूट एक्सटेंशन को मिली मंजूरी, 2682 करोड़ की लागत में बनेगी लाइन'

एक्वा लाइन के एक्सटेंशन को योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है. एक्वा लाइन एक्सटेंशन परियोजना की कुल लागत 2682 करोड़ रुपये है. एक्वा रूट तैयार होने से तकरीबन 10 लाख लोगों को फायदा होगा.

एक्वा रूट एक्सटेंशन, NMRC aqua line
एक्वा रूट एक्सटेंशन

By

Published : Dec 4, 2019, 1:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के नोएडा में एनएमआरसी की एक्वा लाइन के एक्सटेंशन को योगी सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है. नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक एक्वा लाइन का एक्सटेंशन दो चरणों में होगा. प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना तकरीबन 15 किलोमीटर की होगी. जिसकी लागत 2682 करोड़ है. पहले चरण में 5 मेट्रो स्टेशन और दूसरे चरण में 4 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

'2682 करोड़ की लागत में होगा एक्सटेंशन'

'दो चरणों में होगा रूट तैयार'
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी.डी उपाध्याय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि एक्वा मेट्रो रूट को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है. नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तक बनेगी. दो चरणों में मेट्रो रूट का विस्तार किया जाएगा.

'10 लाख लोगों को होगा फायदा'
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहले फेज में 5 स्टेशन बनेंगे. जिसमें 2 मेट्रो स्टेशन नोएडा और 3 स्टेशन ग्रेटर नोएडा में बनेंगे. एक्वा लाइन एक्सटेंशन परियोजना की कुल लागत 2682 करोड़ रुपये है. एक्वा रूट तैयार होने से तकरीबन 10 लाख लोगों को फायदा होगा.

'लास्ट माइल कनेक्टिविटी'
NMRC लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग और कनेक्टिविटी से जुड़े निर्माण करेगी.

ये होंगे दोनों चरण में स्टेशन
पहले चरण में 5 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-122, 123, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4, ईकोटेक, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर 2 और दूसरे चरण में ग्रेनों सेक्टर-3, सेक्टर -10, सेक्टर-12, और नॉलेज पार्क 4 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details