नई दिल्ली/नोएडा : 10वीं बार नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण पर लगातार यूपी सरकार काम कर रही है. यूपी सरकार की प्राथमिकता सुरक्षित माहौल देना है. साथ ही उन्होंने नोएडा न आने के मिथक पर कहा कि पूर्व के मिथकों को तोड़ते हुए नोएडा पहुंचा हूं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन 'हमें बहुत सुधार करने हैं'
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में 1998 में सांसद चुनकर आया. 1998 से 2020 तक किसी बालिका, व्यापारी, उद्दोगपति का अपहरण नहीं हुआ. मैंने समाज के हर तबके साथ बात कर सुरक्षा का माहौल बनाया. विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, विकास के लिए युवा पीढ़ी को तैयार करें. अभी हमें बहुत सुधार करने हैं. 23 करोड़ जनता की सुरक्षा और समृद्धि के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे उनमें हम कोई संकोच नहीं करेंगे.
'मिलकर काम करें प्रतिनिधि, प्रशासन और पुलिस'
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा में बड़ी संख्या में महिलाएं काम करती हैं उन्हें बेहतर पेट्रोलिंग से सुरक्षा माहौल दे सकते हैं हमें उसके लिए प्रयास करना है. चुने गए जन प्रतिनिधी, प्रशासन पुलिस एक साथ मिलकर काम करेंगे तो इसके बेहतर परिणाम भी सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि जब हमने जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू किया था. यह वही जगह जहां आपराधिक घटनाएं होती थी और आज जेवर दुनिया का सबसे सुंदर और विकसित शहर बनने की ओर अग्रसर है. विकास की प्रक्रिया के साथ सभी को जुड़ना होगा. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नगर और तीनों विधायक मौजूद रहे.
'स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था आगे बढ़ानी है'
पुलिस पर सीएम ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था को आगे बढ़ाना है. उन्होंने नोएडा टीम के लिए प्राधिकरण को भी बधाई दी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपए का किसानों का कर्ज माफ किया है. यूपी में 1 लाख 37 हज़ार की भर्तियां की गई और भर्ती पर कोई अंगुली नहीं उठी.
'पेट्रोलिंग से महिलाओं को दे सकते हैं सुरक्षित माहौल'
नोएडा में बड़ी संख्या में महिलाएं काम करती हैं उन्हें बेहतर पेट्रोलिंग से सुरक्षा माहौल दे सकते हैं हमें उसके लिए प्रयास करना है. चुने गए जन प्रतिनिधी, प्रशासन पुलिस एक साथ मिलकर काम करेंगे तो इसके बेहतर परिणाम भी सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि जब हमने जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू किया था. यह वही जगह जहां आपराधिक घटनाएं होती थी और आज जेवर दुनिया का सबसे सुंदर और विकसर शहर बनने की ओर अग्रसर है. विकास की प्रक्रिया के साथ सभी को जुड़ना होगा.