दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: इनकम टैक्स विभाग की TDS पर वर्कशॉप, लोगों को किया जागरूक - इनकम टैक्स

कार्यशाला में मौजूद जनपद के अधिकारियों को आयकर कटौती के अनुपालन में आ रही कठिनाइयों के संबंध में जानकारी दी गई. इस खास मौके पर टीडीएस कटौती से लक्ष्य की भरपाई के आंकड़ों भी प्रस्तुत किया गया.

इनकम टैक्स विभाग की टीडीएस पर वर्कशॉप

By

Published : Sep 23, 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से TDS के बारे में लोगों को और बेहतर जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये कार्यशाला सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में रखी गई.

इनकम टैक्स विभाग की टीडीएस पर वर्कशॉप

कार्यशाला में मौजूद जनपद के अधिकारियों को आयकर कटौती के अनुपालन में आ रही कठिनाइयों के संबंध में जानकारी दी गई. इस खास मौके पर टीडीएस कटौती से लक्ष्य की भरपाई के आंकड़ों भी प्रस्तुत किया गया. प्रधान आयकर आयुक्त पीके गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ.

बता दें कि आयकर विभाग में कुल राज्यों से प्रार्थी का 42 से 45% टीडीएस की वसूली से प्राप्त होता है.

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019- 20 में उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और उत्तराखंड क्षेत्र का कुल बजट लक्ष्य 35,969 करोड़ रुपये है. इसमें 10,469.91 करोड़ रुपये आयकर कटौती टीडीएस से है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक टीडीएस के माध्यम से कुल 4,867 करोड़ जुटाया जा चुका है. पिछले वित्तीय वर्ष 2018- 19 के कंपैरिजन में 11. 35% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

'TDS के प्रावधानों की उचित अनुपालना हो'
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त यूपी पश्चिम और उत्तराखंड पीके गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने विभाग में टीडीएस के प्रावधानों के उचित अनुपालन को सुनिश्चित कराएं. यही नहीं हर विभागाध्यक्ष अपने विभाग में एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करें जो आयकर दफ्तर में आकर ट्रेनिंग हासिल करे और अपने विभाग में टीडीएस के प्रावधानों में उचित अनुपालन सुनिश्चित कराएं.

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिला गाजियाबाद रेंज में आता है. गाजियाबाद रेंज की बकाया राशि करीब 407.59 करोड रुपये है. ये बकाया नोएडा प्राधिकरण, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल अकाउंट सैलरी बिल, यूनियन बैंक, नगर निगम गाजियाबाद, जिला अधिकारी कार्यालय गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, पीवीवीएनएल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, कमांडेंट 47वीं बटालियन पीएसी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद और मुख्य कोषाधिकारी आदि प्रमुख विभाग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details