नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे इलाके नोएडा में श्रमिकों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन राशन लेने के लिए लोगों को लंम्बी-लंम्बी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है और देर शाम तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को 5 किलो चावल और 1 किलो चना मिल पाता है. लोगों को यह राशन, राशन कार्ड पर परिवार की संख्या के आधार पर दिया जा रहा है. परिवार में जितने सदस्य होंगे उसी हिसाब से राशन 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन दिया जाएगा.
राशन के लिए लंबी कतारों में खड़ी महिलाएं
इस तपती हुई गर्मी में सुबह से ही सरकार द्वारा राशन कार्ड पर दिए जा रहे राशन को लेने के लिए महिलाएं नोएडा के सेक्टर 19 की रोड पर आकर खड़ी हो जाती हैं, जो देर शाम तक काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें प्रति व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से राशन मिल पाता है. राशन में चावल के साथ 1 किलो चना भी दिया जा रहा है. वहीं सर्वर ना चलने की वजह से कुछ को खाली हाथ अपने घर लौटना पड़ता है.