नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के स्टेलर जीवन सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 38 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत की जानकारी पुलिस को मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हार्पिक पीने की जानकारी पति को होने के बावजूद भी, वह पत्नी को अस्पताल नहीं लेकर गया. जिसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद मामले को पूरी तरह संदेह के घेरे में लेकर जांच की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा में हार्पिक पीने से महिला की मौत महिला के घर वालों को इसकी जानकारी दे दी गई है. बता दें कि महिला की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी. इस घटना में प्रथम दृष्टया उम्मीद जताई जा रही है कि पारिवारिक क्लेश के चलते महिला ने हार्पिक पिया है.
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन ने कहा कि थाना बिसरख को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला की हार्पिक पीने से मौत हो गई है. महिला के विवाह को अभी 6 वर्ष हुए हैं. शव को कब्जे में लेकर मजिस्ट्रेट के माध्यम से पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाए जाने पर पति से पूछताछ की जा रही है.