नई दिल्ली: कासना बस डिपो पर आज हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ इकट्ठी हो गई. यह सभी प्रवासी मजदूर भीषण गर्मी में धूप में खड़े हुए थे.
लॉकडाउन में लगातार बांट रहे हैं पानी
नई दिल्ली: कासना बस डिपो पर आज हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ इकट्ठी हो गई. यह सभी प्रवासी मजदूर भीषण गर्मी में धूप में खड़े हुए थे.
लॉकडाउन में लगातार बांट रहे हैं पानी
समाजसेवी युवक ने इस भीषण गर्मी में उन्हें प्यास बुझाने के लिए पानी दिया. समाजसेवी ने बताया कि वह लॉकडाउन से लेकर अब तक लाखों लोगों को पानी दे चुके हैं. वह खुद रोजे से हैं लेकिन अपने कर्तव्य के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
खाने का सामान भी करते हैं वितरित
समाजसेवी ने बताया कि उन्होंने खुद रोजा रखा हुआ हैं और इनके साथी भी रोजे से हैं. लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है तब से वह लगातार लोगों के लिए पानी खाने का सामान, बिस्कुट बांट रहे हैं. उनका कहना है कि वह रोजाना की तरह बस डिपो पर या जहां भी प्रवासी मजदूर दिखाई देते हैं उनको पानी और अन्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं