दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida Twin Tower demolition: बेसमेंट से निकला जा रहा पानी, पांच फीट ऊंची की जाएगी जमीन

ट्विन टावर तोड़ने (Noida Twin Tower) का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे वैसे काम में भी तेजी देखी जा रही है. प्रतिदिन कोई ना कोई नया काम कंपनी द्वारा किया जा रहा है. फिलहाल कंपनी के सामने सबसे बड़ी समस्या है बेसमेंट में जमा पानी.

Noida Twin Tower
Noida Twin Tower

By

Published : Mar 11, 2022, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/नाेएडाः एक लंबे समय तक ट्विन टावर (Noida Twin Tower) में किसी का आना जाना नहीं हाे रहा था, जिसके चलते आसपास की सोसाइटीओ और पास से गुजरने वाले नाले का पानी ट्विन टावर के अंदर घुसना शुरू हाे गया. परिणाम यह हुआ कि आज ट्विन टावर के बेसमेंट में पानी भर चुका है. जिसे अब कंपनी मोटर लगाकर निकालने की तैयारी कर रही है. क्योंकि जब तक बेसमेंट में पानी होगा तब तक किराने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है. ट्विन टावर में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है आज से पानी निकालने का काम शुरू किया गया है.

बेसमेंट में पानी के साथ ही टावर के पास से आईजीएल गैस पाइपलाइन गुजरी है. ध्वस्तीकरण के दौरान गैस पाइपलाइन प्रभावित ना हो इसके लिए जमीन से पांच फीट ऊपर मलबा रखा जा रहा है ताकि कहीं से भी गैस पाइपलाइन काे क्षति नहीं पहुंचे. ट्विन टावर के आसपास की सोसाइटीओ के आरडब्लूए और संभ्रांत लोगों के साथ टावर को गिराने वाली कंपनी ने बैठक की. जिनमें टावर को गिराए जाने के संबंध में चर्चा की गई.

ट्विन टावर के बेसमेंट से निकला जा रहा पानी.
मलबा काे ले जाता ट्रक.
ट्विन टावर काे ताेड़ा जा रहा.
बेसमेंट के पास नाला.

इसे भी पढ़ेंःNoida Twin Tower demolition: पिलर काे छोड़ दीवारों को तोड़ने का काम शुरू

22 मई को जब टावर गिराया जाएगा, उससे पूर्व आसपास की सोसायटीओं को खाली कराया जाएगा, ताकि लोग टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान प्रभावित ना हो सके. इसके साथ ही टावर की दीवारों को तोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है. मलबे को भी वहां से अब हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. ट्विन टावर के मलबे को गाजियाबाद की एक कंपनी द्वारा ट्रक से हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details