दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में..

watch 10 big news of delhi here
यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 13, 2021, 8:56 PM IST

  • 17 महीने में हिसाब मांगने वाले 70 सालों तक क्या किए : अमित शाह

लोकसभा में बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन विपक्ष ने कश्मीर मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधा. गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने धारा 370 पर रोक नहीं लगाई. हमें जम्मू-कश्मीर की स्थिति को समझना होगा.

  • लोकसभा में बोले अधीर- सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद जो सपने दिखाए, वे पूरे नहीं हुए

टीएमसी सांसद सौगत रे ने कहा कि बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया. यह क्या उपलब्धि है? विकास रुक गया है.

  • रिंकू शर्मा हत्याकांड: मृतक की मां का बयान, 'घटना के समय आरोपियों ने घर में भी हमला किया'

मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में रिंकू शर्मा की मां ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने ना केवल घरवालों के साथ मारपीट की, बल्कि सिलेंडर से घर में भी आग लगाने का प्रयास किया.

  • रोहतक मर्डर केस: 5 हत्याओं का आरोपी सुखविंदर सिंह गिरफ्तार

रोहतक में 5 हत्याओं के आरोपी सुखविंदर को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से दिल्ली के समयपुर बादली से गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा पुलिस को हैंड ओवर किया जा सकता है.

  • डीयू: एनडीटीएफ के एक्सक्यूटिव काउंसिल उम्मीदवार डॉ. वीएस नेगी ने जीत दर्ज की

दिल्ली विश्वविद्यालय में आकादमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव की मतगणना जारी है. वहीं नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) के एक्सक्यूटिव काउंसिल के उम्मीदवार डॉ. वीएस नेगी ने जीत दर्ज कर ली.

  • 6.55 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

इकोनामिक ऑफेंस विंग ने एक बैंक के ब्रांच सर्विस पार्टनर को गिरफ्तार किया है. इसने ऑनलाइन फ्रॉड कर लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपये की ठगी की थी.

  • रिंकू शर्मा हत्याकांड: क्राइम ब्रांच और FSL टीम जांच के लिए पहुंची

दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड की जांच के लिए शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे क्राइम ब्रांच की एक टीम अपने साथ फोरेंसिक टीम (FSL) को लेकर पहुंची.

  • दिल्ली: सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा 37 साल में सबसे कम

दिल्ली पुलिस द्वारा 32वां नेशनल रोड सेफ्टी महीना मनाया जा रहा है. इस मौके पर शनिवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा महिलाओं की टू व्हीलर रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने टू व्हीलर पर हेलमेट पहनकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

  • सीतारमण बोलीं, बजट भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने की दिशा में एक अगला कदम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2021-2022 ने भारत को 'आत्मनिर्भर' बनने के लिए गति प्रदान की है.

  • जैश आतंकी ने की अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक के पास से डोभाल के ऑफिस के रेकी का वीडियो मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details