नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा रबूपुरा में अवैध रूप से शराब के कारोबार को अंजाम देने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
महिला शराब तस्कर की दबंगई का वीडियो वायरल, आनन-फानन में पुलिस ने दर्ज किया केस - वीडियो सोशल मीडिया
ग्रेटर नोएडा रबूपुरा में अवैध रूप से शराब के कारोबार को अंजाम देने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
महिला शराब तस्कर की हरकतों से परेशान स्थानीय लोग काफी समय से पुलिस में इसकी शिकायत कर रहे हैं. पुलिस के कार्रवाई नहीं किए जाने पर स्थानीय लोगों में नाराजगी थी. जिसके चलते किसी ने महिला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. महिला शराब तस्कर की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई रबूपुरा पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खाली प्लॉट में छुपा के रखते हैं अवैध शराब
शराब माफिया खुलेआम शराब को एक खाली पड़े प्लॉट में छुपा कर रखते हैं, फिर शराब को लेकर चले जाते हैं. इसका नजारा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है. ये वीडियो रबूपुरा के मोहल्ला अम्बेडकर निवासी दबंग महिला सविता देवी का है. वो पिछले काफी समय से अवैध शराब का धंधा कर रही है. इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग महिला की दबंगई के चलते पुलिस से शिकायत करने से डरते हैं. पिछले कुछ दिनों से महिला शराब तस्कर की दबंगई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.