नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:थाना बिसरख इलाके से फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है, जहां कुछ रईसजादों ने गगनचुंबी इमारतों के बीच खुले में कार खड़ी कर कार के बोनट पर केक काटा और असलहै का प्रदर्शन करते हुए हर्ष फायरिंग भी की. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और मामले की जांच करने की बात कह रही है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार के ऊपर तरह-तरह के केक रखे हुए हैं, जिन्हें काटकर एक-दूसरे को खाना खिलाने के साथ-साथ गोलियां दागी जा रही हैं और जश्न मनाया जा रहा है. बर्थडे पार्टी और हर्ष फायरिंग का वीडियो पार्टी में शामिल हुए युवकों ने बनाया था और वायरल हो गया है.
बर्थडे पार्टी के दौरान रईसजादों ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - birthday party firing video in greater noida
ग्रेटर नोएडा से फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है, जहां कुछ रईसजादों ने गगनचुंबी इमारतों के बीच खुले में कार खड़ी कर कार के बोनट पर केक काटा और असलहै का प्रदर्शन करते हुए हर्ष फायरिंग कर जश्न मना रहें हैं. बर्थडे पार्टी और हर्ष फायरिंग का वीडियो पार्टी में शामिल हुए युवकों ने बनाया था और वायरल हो गया है.
viral video of joyful firing in birthday party in greater noida