नई दिल्ली/नोएडा:यूपी के नोएडा में पुलिस की रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है. गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण के कड़े निर्देश के बावजूद रिश्वतखोरी थम नहीं रही है. ताजा मामला नोएडा की मोरना चौकी का है जहां चौकी इंचार्ज मुकेश यादव किसी काम के ऐवेज में रिश्वत लेते दिखाई दे रहे है.
थाना सेक्टर 24 के अंतर्गत मोरना सेक्टर 35 के चौकी इंचार्ज मुकेश यादव का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है. जिसमें चौकी इंचार्ज पैसे लेकर अपनी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे है.
बता दें कि मोरना निवासी अजीत ने चौकी इंचार्ज से तंग आकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाई है. वहीं पीड़ित अजीत सिंह ने चौकी इंचार्ज द्वारा रिश्वत लेते हुए कैमरे में क़ैद कर लिया है.