दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सुदीक्षा भाटी पढ़ाई में आती थी हमेशा अव्वल, बुलंदशहर सड़क हादसे में मौत - US Scholar girl died

गरीब परिवार की बेटी अमेरिका में पढ़ रही थी और छुट्टियों मे घर आई थी. चाचा और भाई के साथ बाइक पर वो अपने मामा के घर जा रही थी. बुलंदशहर में दर्दनाक हादसे में इस होनहार छात्रा की मौके पर मौत हो गई. सुदीक्षा की स्कूल टीचर ने उसके बारे में बताया कि वो हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रही है.

US Scholar girl killed in Bulandshahr road accident
सुदीक्षा भाटी पढ़ाई में आती थी हमेशा अव्वल

By

Published : Aug 11, 2020, 1:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यूपी के बुलंदशहर में मनचलों की वजह से एक बेहद होनहार छात्रा सुदीक्षा को अपनी जान गंवानी पड़ी. गरीब परिवार की ये बेटी अमेरिका में पढ़ रही थी और छुट्टियों में घर आई थी. चाचा और भाई के साथ बाइक पर वो अपने मामा के घर जा रही थी. सुदीक्षा की स्कूल टीचर ने उसके बारे में बताया कि वो हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रही है.

सुदीक्षा की स्कूल टीचर से बातचीत

सुदीक्षा ने किया है गांव का नाम रोशन

सुदीक्षा दादरी के डेयरी स्कैनर गांव की रहने वाली थी और उसने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय में ही की थी. सुदीक्षा की अध्यापिका ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सुदीक्षा हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. हर एक्टिविटी में वो आगे रहती थी. उस बच्ची में कुछ अलग ही बात थी. वो और बच्चों से पढ़ाई में अच्छे नंबर लाती थी.

देश ही नहीं विदेश में भी नाम रोशन करती

सुदीक्षा की अध्यापिका ने बताया कि अगर ये हादसा नहीं होता और वो जीवित होती तो भविष्य में अपने देश का ही नहीं बल्कि विदेश का भी नाम रोशन करती. सुदीक्षा पढ़ाई में बहुत तेज थी और हमेशा से ही पहला स्थान प्राप्त करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details