दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: UPPCB और प्राधिकरण ने की कार्रवाई, 5 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना - नोएडा प्राधिकरण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. GRAP के नियमों का पालन नहीं करने के लिए विभाग की टीम ने कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है. इसी कड़ी में UPPCB ने 5 लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया है.

UPPCB and Authority take action on increasing pollution in Noida
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

By

Published : Nov 3, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण और UPPCB की नोएडा इकाई लगातार कार्रवाई कर रहा है. दोनों विभाग GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा हैं. नोएडा प्राधिकरण ने 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नोएडा इकाई ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कुल 5 लाख 62 हजार रुपये का जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर UPPCB और प्राधिकरण ने की कार्रवाई
'UPPCB ने की कार्रवाई'उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. GRAP के नियमों का पालन नहीं करने के लिए विभाग की टीम ने कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है. इसी कड़ी में UPPCB ने सेक्टर 150 प्लाट नंबर SC-02/J&K के एम/एस फेस्ट होम क्राफ्ट इंफ्रा (ATS) पर 5 लाख का जुर्माना लगाया लगाया है. UPPCB लगातार कार्रवाई कर रहा है बीते 15 अक्टूबर से ग्रेप लागू है. ऐसे में 36 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माने की कार्रवाई की जा चुकी है. 'प्राधिकरण ने की कार्रवाई'नोएडा प्राधिकरण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाले साइट का निरीक्षण किया और उन पर कार्रवाई भी की. प्राधिकरण ने मंगलवार के दिन 62 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. इसके अलावा प्राधिकरण लगातार मुख्य मार्गों पर टैंकरों से छिड़काव कर रहा है. जिसमें 118.980 किलोमीटर रोड पर पानी का छिड़काव कराया गया है.
Last Updated : Nov 3, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details