दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गोंडा से मेडिकल छात्र के अपहरण का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मेडिकल के छात्र की अपहरण की वारदात का यूपी STF ने खुलासा किया है. यहां घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

UP STF reveals medical student kidnapping from Gonda
गोंडा से मेडिकल छात्र के अपहरण का यूपी ATF ने किया खुलासा

By

Published : Jan 22, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मेडिकल के छात्र की अपहरण की सनसनीखेज वारदात का खुलासा यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट ने आज किया है. इस मामले में नोएडा एसटीएफ और गोंडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

साथ ही अपहृत छात्र को भी सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण में प्रयोग की गई कार और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में आरोपियों द्वारा फिरौती की 80 लाख रुपये रकम मांगी गई थी. इस गैंग में शामिल एक महिला डॉक्टर अभी फरार है.

मेडिकल के छात्र का 18 जनवरी को गोंडा से अपहरण हुआ था.

नोएडा एसटीएफ ने किया खुलासा

पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह और जनपद गोंडा के एसपी शैलेंद्र पांडे ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान आज बताया कि जनपद बहराइच के रहने वाले गौरव हालधर नामक मेडिकल के छात्र का 18 जनवरी को जनपद गोंडा से अपहरण हुआ था. इस मामले में उनके पिता निखिल हालधर ने थाना पयागपुर में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. गौरव जनपद गोंडा के एससीपीएम कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अपने छात्र के परिजनों से 80 लाख की फिरौती मांगी थी.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात संज्ञान में आई कि छात्र को अपहरण करने के बाद एनसीआर में रखा गया है. एसपी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर नोएडा एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा तथा गोंडा पुलिस अपहृत छात्र को बरामद करने और अपहरण करने वाले लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कार, देसी तमंचा और कारतूस, छात्र को बेहोश करने में प्रयोग हुए नशे का इंजेक्शन आदि बरामद किया है. फिरौती लेने की डेडलाइन 22 जनवरी इन लोगों द्वारा रखी गई थी.

इस घटना का मास्टरमाइंड डॉक्टर अभिषेक सिंह है. वह जनपद गोंडा का रहने वाला है और अपहृत छात्र गौरव को वह जानता है. डॉक्टर अभिषेक दिल्ली के नजफगढ़ स्थित राठी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में काम करता है. यहीं पर काम करने वाली डॉक्टर प्रीति मेहरा नामक एक महिला डॉक्टर के साथ मिलकर उसने इस घटना का ताना-बाना बुना.

शैलेश पांडे, एसपी, गोंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details