नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:जेवर विधानसभा सीट पर एक बार फिर अवतार सिंह भड़ाना का यू-टर्न सामने आया है. जब सपा-रालोद के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना जेवर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर ट्वीट करते हुए जानकारी दी.
अवतार सिंह भड़ाना ने अपने ट्वीट में लिखा, ' तबियत खराब होने की वजह से कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए थे. RTPCR जांच में कोरोना के लक्षण नहीं है. मेरे परिवार रूपी जेवर विधानसभा के लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है. मैं आपका अपना हूं आपके मान-सम्मान के लिए चुनाव गठबंधन प्रत्याशी के रूप में ही लड़ूंगा। #लड़ेंगे_जीतेंगे
इससे पहले उनकी तरफ से कहा गया था कि वो कोरोना पीड़ित होने के चलते जनहित में अपना नॉमिनेशन वापस ले रहे हैं. यह घोषणा अवतार सिंह भड़ाना के एडवोकेट रविकांत ने पत्रकारों से गुरुवार को कही थी, लेकिन घोषणा के अभी 6 घंटे भी नहीं बीते कि भड़ाना अपने 'अवतार' में पुनः लौट आए और ट्वीट कर कहा कि अपनों के लिए चुनाव लड़ूंगा/
रात में करीब पौने दस बजे अवतार सिंह भड़ाना ने ट्वीट किया कि- ‘हमारे पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा है। चाहे कोई भी मैदान हो! समाज के लिए, उनके अधिकारों के लिए, गरीबों के लिए वीरता से जंग लड़ी है. कोरोना के शुरुआती लक्षण थे, लेकिन RTPCR की रिपोर्ट में कोरोना नहीं है. अपनों के लिए चुनाव लड़ूंगा. इस ट्वीट में उन्होंने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को टैग किया है. दूसरी ओर रालोद जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी पुष्टि की कि अवतार सिंह भड़ाना चुनाव लड़ेंगे.
भड़ाना ने जो ट्वीट किया है इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे या किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यह भी पुष्ट नहीं हो पाया है कि वे सपा-रालोद की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या किसी अन्य पार्टी के टिकट पर, क्योंकि भड़ाना के नाम वापसी की अटकलों के बाद सपा और रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने नए प्रत्याशी एडवोकेट इंद्रपाल भाटी के नाम का चयन भी कर लिया था. उन्हें आज नॉमिनेशन करना है. रालोद के गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि उनकी अवतार भड़ाना से फोन पर बात हुई है. उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया है. भड़ाना के चुनाव लड़ने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि इस बारे में सुबह बात करेंगे. जैसा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का आदेश होगा.
समर्थकों के साथ अवतार सिंह भड़ाना. पढ़ें:दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन और वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग को लेकर उपराज्यपाल काे लिखा पत्र
गुर्जर बिरादरी के कद्दावर नेता अवतार सिंह भड़ाना 12 जनवरी को रालोद में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें गौतमबुद्ध नगर की गुर्जर बाहुल्य जेवर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने प्रचार भी किया, लेकिन करीब दोपहर तीन बजे भड़ाना के वकील ने मीडिया से कहा था कि कोविड होने के कारण भड़ाना चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने रालोद के सिंबल पर गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा से किया अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है. भड़ाना की ओर से एकदम से दिन में मैदान छोड़ने की सूचना आना और देर रात में फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा को लेकर सियासी अटकलों बाजार गरम रहा है. सियासी हलकों में चर्चा है कि कोरोना संक्रमित तो नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह भी हैं और अन्य नेता भी कोरोना से जूझ रहे हैं, लेकिन इस तरह से किसी ने चुनाव से बाहर होने का फैसला तो नहीं लिया था. इसके साथ ये भी चर्चा है कि वे किसी और राजनैतिक दल के संपर्क थे, लेकिन बात न बन पाने वापस लौट आये.
कौन हैं अवतार सिंह भड़ाना
हरियाणा के रहने वाले 64 साल के अवतार सिंह भड़ाना का लंबा राजनीतिक सफर है. वह कांग्रेस के टिकट फरीदाबाद से तीन बार और मेरठ से एक बार सांसद रहे चुके हैं. साल 2017 में भाजपा से मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा और महज 193 वोटों से जीत दर्ज की. योगी सरकार में भड़ाना अपनी अनदेखी के चलते नाराज रहे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह हरियाणा की फरीदाबाद सीट से कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और हार गए थे.