नई दिल्ली/आगरा:उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जमानत मिलने के बाद लखनऊ पुलिस उनको अपने साथ ले गई है. बीते मंगलवार को आगरा पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था.
यूपी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को जमानत के बाद लखनऊ पुलिस ले गई साथ - noida news
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत मिलने के बाद लखनऊ पुलिस अपने साथ ले गई है. बुधवार यानी आज ही उनको जमानत मिली थी. बीते मंगलवार को आगरा पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था.
बता दें, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को आज यानी बुधवार को आगरा की दीवानी न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अनुकृति संत के यहां पेश किया गया था. एसपी सिटी उन्हें दीवानी के गेट नम्बर एक से अंदर लाए. कोर्ट के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे.
अजय कुमार लल्लू और विवेक कंसल को धारा 188, 269 आईपीसी, और 3/4 महामारी एक्ट, के तहत थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज हुआ था. अजय कुमार लल्लू, प्रदीप माथुर और विनोद कंसल की जमानत के बाद अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस लेकर गई.