दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गैंगस्टर विकास दुबे को सपा ने दिया टिकट, योगी सरकार कर रही कार्रवाई: बीजेपी - गैंगस्टर विकास दुबे

गैंगस्टर विकास दुबे मामले में राजनीति शुरू हो गई है. यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मामले में गरमाई राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष को अपना निशाना तय करना चाहिए, योगी सरकार कार्रवाई कर रही है.

up cabinet minister siddharth nath singh reaction on vikas dubey case
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : Jul 5, 2020, 4:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कानपुर मुठभेड़ मामले को लेकर पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. यूपी पुलिस यूपी के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस बीच गैंगस्टर विकास दुबे मामले में राजनीति शुरू हो गई है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला

यूपी की राजीनीतिक पार्टियां BJP के सुशासन को 'जंगल राज' की दुहाई दे रही है. एक तरफ यूपी पुलिस नाकाबंदी कर अपराधी विकास दुबे के इलाकों में एसटीएफ की टीम के साथ लगातार छापेमारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राजनीति मामले में गर्म होते जा रही है.


'समाजवादी पार्टी जवाब दें'

यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस मामले में गरमाई राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष को अपना निशाना तय करना चाहिए, योगी सरकार कार्रवाई कर रही है और संरक्षण नहीं दे रही है, लेकिन सवाल उठता जिन लोगों ने संरक्षण दिया है उनको जवाब देना चाहिए. समाजवादी बताएं, टिकट उन्होंने दिया है. विपक्ष को इस पर जवाब देना चाहिए. योगी सरकार कार्रवाई कर रही है, जल्द सफलता मिलेगी.



कब होगा आरोपी गिरफ्तार

8 पुलिसकर्मियों के हत्या का आरोपी विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस ने सबसे ज्यादा टीमों का गठन किया है. इसके अलावा अपराधी को पकड़ने के लिए एसटीएफ को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसी कड़ी में लगातार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि 48 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है, पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details