नई दिल्ली/नोएडा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नोएडा में एक कार्यक्रम में शिरकत कीं. जहां प्लास्टिक से बने चरखे, पिंक टॉयलेट और 1 लाख जूट बैग बांटने का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने सभी की सहयोग की आवश्यकता है.
5 सालों में 11 करोड़ टॉयलेट्स का निर्माण किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार 5 सालों में 11 करोड़ टॉयलेट्स का निर्माण किया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और CEO अथॉरिटी के साथ नोएडा में 1 लाख कपड़े के बैग बांटे हैं.