नई दिल्ली/नोएडा :यूपी एसटीएफ (UP STF) ने मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट (mumbai serial bomb blast) के मास्टर माइंड डी कंपनी अबू सलेम (Abu Salem) के कुख्यात अपराधी जफर सुपारी और खान मुबारक के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. यह अबू सलेम और खान मुबारक का पैसा एनसीआर में प्रॉपर्टी (Property in NCR) में लगाने की धमकी देकर वसूली करता था. साथ ही प्रॉपर्टी में पैसा लगाने वालों का हड़प लिया करता था. चार साल पहले नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एसटीएफ और नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस (Noida Police) के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस जिंदा बरामद किया गया है.
एसपी एसटीएफ मेरठ कुलदीप नारायण ने बताया कि आरोपी हरीश खान (accused harish khan) ने पूछताछ में बताया कि अंजुमन इस्लाम कॉलेज मुंबई से 12वीं पास है. वह मूल रूप से जौनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. साल 2004 में वह अपने परिवार के साथ मुंबई चला गया, जहां अबू सलेम ने गजेंद्र सिंह से हरीश खान से मुलाकात कराई. वहीं से एक दूसरे के संपर्क में आए. हरीश खान और गजेंद्र ने नोएडा में कई लोगों को फर्जी प्लॉट दिखाकर वर्ष 2014-15 में काफी पैसा कमाया गया था. इसे लोग जब मांगते थे तो अबू सलेम की धमकी दी जाती थी. गजेंद्र सिंह को एसटीएफ ने 15 जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.