नई दिल्ली/नोएडा :कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. दूसरी लहर में मौत का आलम ऐसा है कि कई जगह पूरे परिवार तबाह हो गए हैं. शहरों तक सीमित माने जाने वाले वायरस का प्रसार अब गांवों की ओर हो गया है और गांवों से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं.
नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव में एक परिवार के ऊपर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब एक बेटे को मुखाग्नि देकर श्मशान से लौटे पिता के कंधों का दूसरे बेटे की अर्थी इंतजार कर रही थी. पिता ने किसी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक बेटे के अंतिम संस्कार के बाद उसे दूसरे बेटे को कंधा देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: 18 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार के पार
मौतों का सिलसिला जारी
जलालपुर गांव में रहने वाले अतर सिंह के बेटे पंकज की अचानक मौत हो गई, जिसको मुखाग्नि देकर सभी घर पहुंचे ही थे कि दूसरे बेटे दीपक ने दम तोड़ दिया. दीपक भी कोरोना से लड़ रहा था. घर से एक ही दिन दो जवान बेटों का अर्थी उठते देख मां पूरी तरीके से टूट गई. बताया जा रहा है कि गांव में लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. बीते 10 दिनों में करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :कैंसर से है पीड़ित, फिर भी दे रही मुफ्त सेवा! मिलिए दिल्ली की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर से
गांव में दहशत
शहरों के बाद गांवों को चपेट में लेते कोरोना संक्रमण के बाद गांवों में हालात खराब होते जा रहे हैं. वहींं गांव में अस्पताल की कमी होने की वजह से चुनौतियां और बढ़ जाती हैं.