नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर 12/22 चौराहे के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 13 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
नोएडा: चोरी की 13 बाइक के साथ धरे गए 2 शातिर - delhi
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 13 बाइक बरामद किए हैं.
नोएडा: 13 बाइक के साथ धरे गए 2 शातिर
गिरफ्तार चोरों के पास से मोबाइल भी बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
पहले भी जा चुके हैं जेल
पकड़े गए दोनों ही आरोपी नोएडा के साथ ही एनसीआर के कई थानों से जेल जा चुके हैं. दोनों ही आरोपियों पर करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं. एसपी सिटी विनीत जयसवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में पंकज और हर्ष हैं.
Last Updated : Dec 2, 2019, 7:09 PM IST