दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 24 घंटे के अंदर कोरोना के दाे नए केस मिले - नोएडा में 6308 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि जनपद में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित दाे नये केस मिले हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों से तीन लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Oct 16, 2021, 9:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः एनसीआर नोएडा में 24 घंटे के अंदर कोरोना के दाे नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा काेराेना के तीन मरीज ठीक हाेने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. राहत की बात रही कि 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है.

अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62855 हो गई. 15 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये खबर भी पढ़ेंःनवरात्रि से थी बेहतरी की आस, कोरोना ने कर दिया बर्बाद

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 महामारी के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में शनिवार को 6308 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है. इसमें 57 लोगों को पहली डोज लगाई गई है जबकि 6251 लोगों को सेकंड डोज लगाया गया है. कोरोना वायरस की वैक्सीन जिले में 26 सेंटरों पर दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details