नई दिल्ली/नोएडाः दिल्ली-एनसीआर इलाके में वाहन चोरी को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरप्तार किया गया है. थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों से की गई पूछताछ और निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित कई अन्य गाड़ियों के पार्ट बरामद हुए हैं. पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने नोएडा, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 12 से अधिक वाहन चोरी को अंजाम दिया है. चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि आरोपी महज पांच से सात मिनट के अंदर वाहन चोरी को अंजाम देता था.
दिल्ली-एनसीआर इलाके में वाहन चोरी को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - वाहन चोरी को अंजाम देने वाले दो चोर गिरफ्तार
दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में वाहन चोरी को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के कई सामान बरामद किए हैं.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी के मुताबिक इन आरोपियों की पहचान मेरठ निवासी जाबिर और फर्रूखाबाद निवासी इसरायल के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस, दो इंजन, दो टंकी, चार एलाय व्हील टायर, दो शॉकर, एक केरियर, दो लेग गार्ड, एक वाईजर, एक चैन कवर, एक मीटर, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और एक अवैध चाकू बरामद हुए हैं. पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी इकट्ठी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार