दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: फर्जी लोन कराकर गाड़ियां बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

आरोपी अजहर तथा साजिद को थाना बिसरख पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर चार मूर्ति चौराहे के पास से पकड़ा है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंकों से वाहन फाइनेंस कराते थे. पुलिस ने बताया कि  बदमाशों में से साजिद इससे पूर्व हुंडई कार के शोरूम में बैंक से लोन मुहैया कराने वाले विभाग में काम कर चुका है. उसी दौरान उसने ठगी की योजना बनाई थी.

Two members of a gang selling vehicles arrested
गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2019, 7:32 AM IST

नई दिल्ली/ ग्ने.नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी लोन कराकर गाड़ियों को बेचने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चार लग्जरी कारें और पांच दो पहिया वाहन बरामद हुए है. जिन्हें फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंकों से फाइनेंस करवाया गया था.

फर्जी लोन कराने वाले 2 अरेस्ट

साथ ही पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप और विभिन्न सरकारी दफ्तरों की फर्जी मोहरें भी बरामद की है. बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा फर्जी आईडी बनाकर बैंक अधिकारियों की सांठ-गांठ से लोन लेकर गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को बेच दिया करता था.

कैसे हुई गिरफ्तारी
आरोपी अजहर और साजिद को थाना बिसरख पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर चार मूर्ति चौराहे के पास से पकड़ा है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंकों से वाहन फाइनेंस कराते थे. पुलिस ने बताया कि बदमाशों में से साजिद इससे पूर्व हुंडई कार के शोरूम में बैंक से लोन मुहैया कराने वाले विभाग में काम कर चुका है. उसी दौरान उसने ठगी की योजना बनाई थी.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
एसपी देहात ने बताया कि साजिद ने नौकरी छोड़ने के बाद अजहर के साथ मिलकर लोगों के आधार कार्ड आदि हासिल किए और उनकी सहायता से बैंकों में अकाउंट खुलवाया. साजिद ने फर्जी तरीके से वाहन फाइनेंस करवाकर, ऊंचे दाम में लोगों को बेच दिया. एसपी ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है, कि इनके साथ बैंक का कोई अधिकारी या कर्मचारी तो नहीं मिला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details