नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःसूरजपुर कस्बा चौकी क्षेत्र में अचानक एक मकान का छज्जा गिर पड़ा, जिससे छज्जे के नीचे सो रहे दो मासूम बच्चे घायल हो गए. बच्चे को घायल अवस्था में ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरे बच्चे का इलाज चल रहा है.
ग्रेटर नोएडाः घर का छज्जा गिरने से 2 बच्चे घायल, एक की मौत - Additional DCP Ankur Aggarwal
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में मकान का छज्जा गिरने से 2 बच्चे घायल हो गए, वहीं एक बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कही है.
बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस जांच करने की बात कह रही है. मृतक बच्चे का नाम शंकर सरकार बताया गया है. एक अन्य बच्चे का उपचार शारदा अस्पताल में चल रहा है.
इस संबंध में सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि छज्जा जिस समय गिरा उस वक्त दोनों बच्चे मकान के बाहर सो रहे थे. जिसके चलते वे गंभीर रूप से घायल हुए. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है. पीड़ित मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.