दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दादरी: दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे, वजह बनी 'बिरयानी' - बिरयानी

दादरी के जीटी रोड पर मिहिर भोज इंटर कॉलेज के पास बिरयानी खा रहे युवक का कार को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष जीटी रोड पर लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Two group clash
बिरयानी ने पहुंचाया जेल

By

Published : Jan 21, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में बिरयानी खाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दबंगों ने बिरयानी का ठेला ही पलट दिया. इस बात से नाराज बिरयानी वाले ने अपने साथियों को बुलाकर दबंगों की पिटाई कर दी. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगो को हिरासत में लिया गया है.

बिरयानी ने पहुंचाया जेल

क्या हुआ बिरयानी की दुकान पर
दादरी के जीटी रोड पर मिहिर भोज इंटर कॉलेज के पास बिरयानी खा रहे युवक का कार को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष जीटी रोड पर लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए.

क्या कहना है पुलिस का...
दादरी में बिरयानी की दुकान पर हुई मारपीट के संबंध में पुलिस का कहना है कि बिरयानी खाने को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें घायल पक्ष के लोगों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details