नई दिल्ली/नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को थाना क्षेत्र के गिझोड़ रेड लाइट के पास से गिरफ्तार (Two snatchers arrested in Noida) किया. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी स्कूटी पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम देने का काम करते थे. दोनों सिक्योरिटी कंपनी में काम करते थे. अब तक इन दाेनाें भाइयाें ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी गौरव दत्त जोशी और विनीत दत्त जोशी के रूप में की गयी. दोनों सगे भाई स्कूटी पर सवार होकर वारदातों को अंजाम दिया करते थे. दोनों को पुलिस ने करीब ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद गिरफ्तार किया है. डीसीपी नोएडा ने बताया कि पूछताछ में दोनों भाइयों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी में ज्यादा तेल लगता था, जिसके बाद मोटरसाइकिल लूटी गई ताकि आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सके.
नोएडा में दाे स्नैचर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंःनाेएडा: घर में घुसे चाेर काे लाेगाें ने जमकर पीटा, अस्पताल में माैत
इनके बदमाश बनने की कहानी भी हैरान करने वाली है. पुलिस के अनुसार वर्ष 2014 में माता व पिता का तलाक हो गया. दोनों अलग-अलग पर रहने लगे तथा दोनों भाइयों को अलग रहने के लिए छोड़ दिया. जिस कारण दोनों भाई गलत संगत में पड़ गए और वर्ष 2015 से ही चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे. पुलिस ने बताया कि ये कई बार जेल जा चुके हैं. जिसमें गौरव दत्त जोशी के ऊपर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं. जिस लूट की मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है, उसे इन लोगों ने 10 फरवरी को सेक्टर 11 स्थित एक प्रोडक्शन कंपनी में इंचार्ज के पद पर तैनात महेश कुमार पांडेय से नकली पिस्टल दिखाकर छीनी थी.
इसे भी पढ़ेंःMRP से कम कीमत पर शराब देने से मना किया ताे वर्दी पहनकर आया दाराेगा और सेल्समैन को पीटा
इस संबंध में नोएडा के डीसीपी राजेश यश ने बताया कि दोनों आरोपी सगे (Two snatchers arrested in Noida) भाई हैं. दिल्ली में इनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज होने के कारण दिल्ली छोड़कर दोनों भाई पता बदलकर सेक्टर 15 नयाबास नोएडा में किराए का मकान लेकर रहने लगे. यहां एक सिक्योरिटी सर्विस में गार्ड की नौकरी करने लगे. इस दौरान इनकी ड्यूटी कृष्णा अपरा गार्डन इंदिरापुरम गाजियाबाद में लगी. नाै फरवरी को दोनों रात्रि ड्यूटी में कृष्णा अपरा गार्डन में थे. सुबह दोनों भाई अपने परिचित की स्कूटी से एनआईबी चौकी से खोड़ा होते हुए अडोप चौराहे पहुंचे. वहां से महेश कुमार पांडेय के पीछे लग गए और वीवी गिरी श्रम संस्थान के पास नकली पिस्टल दिखाकर मोटरसाइकिल लूट ली.