नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को शराब तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. दोनों विभागों की संयुक्त टीमों ने हरियाणा से यूपी में देशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. मामले में दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 88 पेटी देशी शराब जब्त की है.
ग्रेटर नोएडा : 88 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार - आबकारी अधिनियम
गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब तस्कर लगातार सक्रिय हैं, लेकिन आबकारी विभाग की टीम की सघन चेकिंग से शराब माफियाओं पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. आबकारी विभाग की टीम ने देर रात पुलिस के साथ सघन चेकिंग के दौरान 88 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
शराब की कीमत लगभग 3 लाख बताई जा रही है. मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने 2 गाड़ियां भी जब्त की हैं. यह गिरफ्तारी दादरी थाना क्षेत्र के म्यू सेक्टर से की गई है.
देर रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान दोनों विभागों की संयुक्त टीम को यह सफलता हाथ लगी है. शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शराब की डिलीवरी कहां की जानी थी.