नई दिल्ली/नोएडा: सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के साथ स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 56 के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.
दरअसल चेकिंग अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 के पास संदिग्ध वाहनों को चेक कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दिखे जिन्हें पुलिस ने शक के आधार पर रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार युवक पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा से फरार हो गया. फरार बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़. ये भी पढ़ें: आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की खुदकुशी
पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त रोहित जाटव पुत्र राम सिंह जाटव निवासी ग्राम मोरना पुलिस स्टेशन सेक्टर 24 को घायल अवस्था में रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड से सेक्टर 56 से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जबकि कॉम्बिंग के दौरान दूसरे बदमाश सिद्धार्थ शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा निवासी ग्राम मोरना थाना सेक्टर 24 को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन बदमाशों के पास से लूट के मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा से गुम महिला सूरत से बरामद, फैमिली डिस्प्यूट के चलते छोड़ा था घर
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के हैं और इनके ऊपर शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं. यह पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से चार लूटे गए मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.