नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा कम्पनी में तैयार होनी वाली एलईडी के पार्ट्स की चोरी करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किये गये मदर बोर्ड (एलईडी में इस्तेमाल होने वाले) बरामद हुए हैं. अभियुक्तों के नाम शमशाद और पप्पू सिंह यादव है. एक यूपी के अमरोहा का तो दूसरा सारंग बिहार का रह़ने वाला है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त ने बताया कि वह लोग मदर बोर्ड कम्पनी में से चुपचाप अपने बैग में रखकर कम्पनी से बाहर निकलकर दिल्ली के बाजारों में आधे दामों में बेच देते थे.