नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना beta2 का एक मामला. यहां वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाहन मालिक आता है, लेकिन पुलिस दर्ज नहीं करती है. कारण सीमा क्षेत्र बताती है. पीड़ित दूसरे थाना पर जाता है, वहां भी निराशा हाथ लगती है. रिपोर्ट लिखवाने दो थानाें पर गया पर दोनों जगह उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. पुलिस ने उसे अपने थाना क्षेत्र में घटना ना होना बताया. पीड़ित ने हार नहीं मानी.
बुलंदशहर जनपद के रहने वाले विजय ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय (Additional Chief Judicial Magistrate III) गौतम बुद्ध नगर के यहां प्रार्थना पत्र दिया. बताया कि 26 अप्रैल 2017 को जिला पंचायत मार्केट कासना हौंडा चौक के पास एटीएस रोड (ats road) पर उनके ट्रक का ड्राइवर गाड़ी साइड कर चाबी देकर घर चला गया. वह गाड़ी के अंदर लेटा हुआ था. इसी बीच उसे तेज बुखार आ गया. 11 बजे रात्रि को गाड़ी लॉक कर ग्राम कासना दवाई लेने गया. मेडिकल स्टोर से दवा लेकर वापस आया तो गाड़ी गायब थी.
पढ़ेंःगौतमबुद्ध नगर : पुलिस कस्टडी से शातिर कैदी फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
विजय ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने अपनी गाड़ी को इधर-उधर काफी तलाश की, परंतु कोई पता नहीं चला. गाड़ी के सभी कागज गाड़ी के अंदर ही थे. अपने मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को (informed the police control room) सूचना दी, जहां से बोला गया कि तुम वहीं रुको हमारी पीसीआर पहुंच रही है परंतु वहां कोई नहीं आया. जिसके बाद थाना ग्रेटर नोएडा पहुंचा तो उन्होंने बताया कि तुम्हारी गाड़ी चाेरी की घटना ऐच्छर चौकी क्षेत्र में हुई है, वहां जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराओ. वह ऐच्छर चौकी पहुंचा तो बताया गया कि घटना का क्षेत्र ग्रेटर नोएडा थाना की सीमा में आता है, वहां जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराओ.
पढ़ेंःपुरानी रंजिश में पहले गाड़ी से टक्कर मारी, फिर गोली मारकर उतारा मौत के घाट
लगातार दोनों जगह चक्कर काटने के बाद भी कहीं भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ने ग्रेटर नोएडा के थाना कासना को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया (Truck theft case registered after four years) है. ट्रक चोरी मामले में चार साल बाद न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बारे में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा थाना का नाम बदलकर अब कासना रख दिया गया है. वहीं कासना थाने का नाम बदलकर beta-2 रख दिया गया है. मुकदमा beta-2 थाने में दर्ज हुआ है.