दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेट एयरलाइन्स बंद होने से यात्रियों की जेब पर पड़ा डाका, लाखों का टिकट पानी में ! - money

नोएडा में कई ऐसे लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहले से ही जेट एयरलाइंस की टिकट बुक कराई थी और एयरलाइन्स के बंद होने से उनका सारा प्लान खराब हो गया. ऐसे में पैसा भी डूब गया और अन्य कोई व्यवस्था भी नहीं है.  ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा के ट्रैवल एजेंट और यात्रियों से उनकी पीड़ा जानी.

जेट एयरलाइन्स बंद होने से यात्रियों की जेब पर पड़ा डाका, लाखों का टिकट पानी में !

By

Published : Apr 22, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 11:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जेट एयरवेज के बंद होने के बाद मुसाफिरों पर दोहरी मार पड़ी है. यात्रियों का कहना है कि एक तरफ पैसा फंस गया है तो वहीं दूसरी ओर दोबारा टिकट कराने की हिम्मत नहीं है. परेशानी ये भी है कि जेट की ओर से पहले से यात्रियों की बुक टिकट पर किसी अन्य फ्लाइट की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

जेट एयरलाइन्स बंद होने से यात्रियों की जेब पर पड़ा डाका, लाखों का टिकट पानी में !

नोएडा में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहले से ही जेट एयरलाइंस की टिकट बुक कराई और एयरलाइन्स के बंद होने से सारा प्लान खराब हो गया. ऐसे में पैसा भी डूब गया और अन्य कोई व्यवस्था भी नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा के ट्रैवल एजेंट और यात्रियों से उनकी पीड़ा जानी.

एयरलाइन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की

नोएडा सेक्टर 27 के ऐलिया ट्रैवल एजेंट ने बताया कि जिन लोगों ने ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट कराई थी, उनका भी पैसा फंसा हुआ है. एजेंट ने ये भी बताया कि बीएसपी (बिलिंग सेटलमेंट प्लान) के लिए भेजा गया है. ट्रैवल एजेंट ने बताया कि नियमों के मुताबिक अगर किसी एयरलाइन का टिकट कैंसिल होता है तो वो एयरलाइंस दूसरे किसी अन्य एयरलाइंस में ट्रैवलिंग की व्यवस्था करती है लेकिन जेट एयरवेज ने इस चीज के लिए भी कोई मुनासिब जवाब नहीं दिया है.

अभी तक जेट एयरवेज की तरफ से यात्रियों को कोई मुनासिब जवाब नहीं दिया गया है, न ही किसी कर्मचारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक मिली है.

कई यात्रियों के डूब गए हजारों रूपये

नोएडा सेक्टर 20 के रहने वाले प्रणव शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपना और पिता का टिकट टोरंटो भाई से मिलने के लिए कराया था लेकिन जेट एयरलाइंस कैंसिल होने की वजह से उनका 1 लाख 19 हज़ार रुपए डूब गया है. उनका कहना है कि पैसा तो डूबा साथ में वो भाई से नहीं मिल पाए और दोबारा टिकट इसलिए नहीं करा पा रहे क्योंकि दोगुना दामों पर टिकट है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details