नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में प्रशासनिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए उप निरीक्षक, महिला आरक्षी, आरक्षी और हेड कॉन्स्टेबल के स्थानांतरण सेंट्रल जोन में किए गए हैं. जिसमें 93 लोग शामिल हैं. यह स्थानांतरण जिला स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा किया गया है. जिसमें सेंट्रल जोन में आने वाले सभी छह थानों में स्थानांतरण किया गया है. जिसमें थाना फेस थर्ड, ईकोटेक थर्ड, बादलपुर, बिसरख, सूरजपुर और थाना फेस 2 शामिल है.
93 पुलिसकर्मियों के किए गए ट्रांसफर स्थानांतरण करने के साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है उन्हें तत्काल प्रभाव से रवाना करना सुनिश्चित करें.
जानिए कहा हुए 93 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण
93 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए गए है जिसमें थाना फेस 3, थाना ईकोटेक थर्ड, थाना बादलपुर, थाना बिसरख, थाना सूरजपुर और थाना फेस 2 शामिल है. इन थानों में स्थानांतरण में उप निरीक्षक भी शामिल है, जिसमें उप निरीक्षक अरुण कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी भंगेल बनाए गया, वहीं प्रदीप कुमार त्रिपाठी को भंगेल से चौकी प्रभारी कचहरी सूरजपुर, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी सूरजपुर से थाना फेज 2, शरद शर्मा को कचहरी सूरजपुर से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, अरुण वर्मा चौकी प्रभारी सेक्टर 63 को थाना सूरजपुर किया गया है.
वहीं अवनीश कुमार को थाना फेज 2 से चौकी प्रभारी सेक्टर 63 सी ब्लॉक, विवेक यादव को चौकी प्रभारी पृथला से थाना फेस 2, चंद्रपाल सिंह को थाना फेस 3 से चौकी प्रभारी पृथला, साकिर खान को थाना बिसरख से चौकी प्रभारी डी पार्क थाना ईकोटेक थर्ड, राजकुमार चौकी प्रभारी डी पार्क थाना ईकोटेक थर्ड से थाना सूरजपुर, सुनील कुमार चौकी प्रभारी धूम मानिकपुर बादलपुर से थाना सूरजपुर , संजीव कुमार थाना बादलपुर से चौकी प्रभारी धूम मानिकपुर , लोकेश कुमार शर्मा सूरजपुर से बिसरख, सन्नी कुमार सूरजपुर से बादलपुर, सोमपाल सिंह बादलपुर से ईकोटेक थर्ड, सत्येंद्र कौशिक बादलपुर से सूरजपुर, चंद्रवीर सिंह ईकोटेक थर्ड से सूरजपुर, राम मनोहर ईकोटेक थर्ड से बादलपुर और राजपाल सिंह को थाना इकोटेक थर्ड से थाना सूरजपुर भेजा गया है.
73 कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के स्थानांतरण
सेंट्रल जोन के 6 थानों में किए गए स्थानांतरण में जहां 20 सब इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण किए गए हैं. वहीं 73 कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के स्थानांतरण किए गए हैं. जिसमें पुरुष कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के साथ ही महिला कॉन्स्टेबल और महिला हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं.