दिल्ली

delhi

दादरी: बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गांव-गांव हो रहा टीकाकरण का कार्यक्रम

By

Published : Jan 10, 2020, 9:59 AM IST

दिल्ली के शादीपुर चंदौली गांव में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य शिविर के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया. इस पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि ये योजना समय-समय पर चलाई जाती है.

to ensure the health of every child immunization program is running in dadri in delhi
गांव में चलाई जा रही टीकाकरण योजना

नई दिल्ली/नोएडा: दादरी ब्लॉक के शादीपुर चंदौली गांव में बच्चों के टीकाकरण को लेकर घोषणा की जा रही है. गांव-गांव में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जिला प्रशासन टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है. ये अभियान प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार चला रही है.

गांव में चलाई जा रही टीकाकरण योजना

बच्चों के लिए टीकाकरण है जरूरी
इस अभियान के तहत बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर के लिए जिला प्रशासन द्वारा घोषणा करवाई गई. बच्चों को टीकाकरण के कार्यक्रम में अवश्य ले जाएं. जिससे उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहें.

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि ये योजना समय-समय पर चलाई जाती है. बच्चो को किसी प्रकार की बीमारी नहीं हो इसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार सतर्क है. जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित होते हैं पर अफसोस है कि अज्ञानता की वजह से कुछ लोग टीकाकरण के कार्यक्रमों को नजरअंदाज करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details